बड़ी खबरः कनाडा के पीएम ट्रूडो के खिलाफ आक्रोश! दिल्ली के जंतर-मंतर पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

Big news: Outrage against Canadian PM Trudeau! Huge protest at Jantar Mantar in Delhi

नई दिल्ली। कनाड़ा में भारत विरोधी खालिस्तानियों को संरक्षण देने के विरोध में आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। वहीं खालिस्तानी आतंकी पन्नू को भारत के हवाले करने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में जय भगवान गोयल अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना व वरिष्ठ नेता, भारतीय जनता पार्टी के लोग शामिल थे। वहीं मांग को लेकर एक ज्ञापन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री भारत सरकार विदेश मंत्री भारत सरकार को भी इसकी एक प्रति दी गई। गोयल ने बताया कि कनाडा के प्रधानमंत्री काफी महीनों से ही भारत विरोधी खालिस्तानियों के साथ मिल जुलकर उन्हें पूरा समर्थन व संरक्षण दे रहे हैं। भारत सरकार के बार-बार इस मुद्दे पर विरोध करने बावजूद भी कनाडा के प्रधानमंत्री पर किसी किस्म का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है, जी-20 में भी भारत के प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से भी इस गंभीर व संवेदनशील मुद्दे पर उनसे चर्चा की थी, परंतु कनाडा जाते ही खालिस्तानियों के दबाव में एक बार फिर कनाडा के प्रधानमंत्री ने खालीस्तानी उग्रवादी निज्जर हत्याकांड में भारत पर ही आरोप लगा दिए हैं, जिसे भारत ने बड़ी ही गंभीरता से लिया है और कनाडा को उम्मीद से ज्यादा सख्त जवाब दिया है।