बिग ब्रेकिंगः ‘जेपीसी’ की बैठक में जबरदस्त हंगामा! वक्फ बिल पर चल रही चर्चा के बीच भिड़े बीजेपी-टीएमसी के सांसद, चोटिल हुए कल्याण बनर्जी
नई दिल्ली। वक्फ बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ। मंगलवार को आयोजित इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी और भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच तीखी झड़प हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गयी, जिसमें कल्याण बनर्जी चोटिल हो गए। सूत्रों के मुताबिक टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल उठाकर मेज पर मारी और गलती से खुद को चोटिल कर लिया। जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता संजय सिंह मीटिंग रूम में वापस ले जाते हुए देखे गए।
बता दें कि अगस्त महीने में सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए गए वक्फ विधेयक की संयुक्त संसदीय समिति जांच कर रही है। इस समिति की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जगदंबिका पाल कर रहे हैं। घटना के समय समिति जजों और वकीलों के एक ग्रुप की राय सुन रही थी। इस बीच अचानक से कल्याण बनर्जी उठकर बोलने लगे। उनके बोलने पर बीजेपी नेता अभिजीत गंगोपाध्याय ने कड़ी आपत्ति जताई। खबरों के मुताबिक जब अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई तो उनके खिलाफ टीएमसी सांसद ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद गु्स्से में कांच की बोतल को उठाकर मेज पर पटक दिया और चोटिल हो गए।