Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः दशहरा-दिवाली से पहले मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा! 3 फीसदी बढ़ गया महंगाई भत्ता

Big news: Modi government gives central government employees a gift ahead of Dussehra and Diwali! Dearness allowance increased by 3%.

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने दशहरा और दिवाली से पहले केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी माना जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी। वहीं कैबिनेट ने वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाने को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया दिवाली से ठीक पहले अक्टूबर के वेतन के साथ दिया जाएगा। इसका मतलब है कि कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी होगी। इससे कर्मचारी और पेंशनर्स त्‍योहारों पर जमकर खरीदारी करेंगे। यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स पर भी लागू होगी। दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में बढ़ोतरी का बड़ा ऐलान किया जा चुका है। यह इस साल का दूसरा महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी है। बता दें सरकार की ओर से साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन किया जाता है। कैबिनेट के इस फैसले के बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। इससे 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों या पूर्व कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।