बड़ी खबरः दो दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखण्ड आयेंगे गृहमंत्री अमित शाह! पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
हरिद्वार। गृहमंत्री अमित शाह आज बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंचेंगे। वह आज 21 और कल 22 जनवरी को ऋषिकेश और हरिद्वार में रहेंगे। इस बीच उनके दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। मंगलवार को हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान अधिकारियों ने वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को मुस्तैदी और सावधानी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने जानकारी दी की विभिन्न जिलों से आए 700 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 21 जनवरी को ऋषिकेश के गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद 22 जनवरी को हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के बाद उसी दिन हरिद्वार में शांतिकुंज की ओर से आयोजित किए जा रहे शताब्दी समारोह में भी शिरकत करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के हरिद्वार और ऋषिकेश दौरे को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है।
दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
1- वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21 जनवरी को दोपहर बाद तीन बजे से और 22 जनवरी सुबह सात बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक दिल्ली की ओर से हरिद्वार आने वाले यातायात को नगला इमरती से डायवर्ट कर लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा।
2 वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21 जनवरी को दोपहर बाद तीन बजे से और 22 जनवरी सुबह सात बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक नजीबाबाद से हरिद्वार होते हुए देहरादून जाने वाले हल्के वाहनों को वाया चीला होते हुए भेजा जाएगा।
3- वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान दिनांक 21 जनवरी को दोपहर बाद तीन बजे से और 22 जनवरी सुबह सात बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक दिल्ली से देहरादून जाने वाला यातायात वाया रूड़की-मोहण्ड होते हुए भेजा जाएगा।
4- इसके अलावा ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाला यातायात नेपाली तिराहा से वाया देहरादून-मोहंड होते हुए दिल्ली को जाएगा।
5- सहारनपुर-भगवानपुर-धनौरी की ओर से हरिद्वार आने वाला यातायात बीएचईएल तिराहा से शिवालिक नगर-मध्य मार्ग होते हुए हरिद्वार आएगा।
6- हरिद्वार से नजीबाबाद-बिजनौर को जाने वाले यातायात को सिंहद्वार-लक्सर-बालावाली होते हुए भेजा जाएगा।