बड़ी खबरः यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला! उत्तराखंड के रघुवीर लाल बने पुलिस कमिश्नर, गांव में जश्न

लखनऊ। यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, यहां चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें रघुबीर लाल को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है, जिसमें दिपेश जुनेजा, बिनोद कुमार सिंह और तरूण गाबा का नाम भी शामिल है। इन सभी चारों आईपीएस अधिकारियों का अलग-अलग पदों पर स्थानांतरण किया गया है। रघुवीर लाल पहले अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा के पद पर तैनात थे, जिन्हें अब पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर बना दिया गया है। बता दें कि रघुवीर लाल का मूल निवास ग्राम सभा मणिगुह, विकासखंड अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग में है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय मणिगुह, इंटरमीडिएट की पढ़ाई गणेशनगर और स्नातक शिक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि से पूरी की है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे जिले में हर्ष और उत्साह का माहौल है।