Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग! बाइक पर सवार होकर आए थे बेखौफ बदमाश, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

Big news: Firing at famous YouTuber Elvish Yadav's house! Fearless miscreants came on a bike, Bhau gang took responsibility

नई दिल्ली। फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक एल्विश यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि घर के पास बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, हालांकि एल्विश उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। बता दें कि एल्विश यादव अपने यूट्यूब और सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए काफी मशहूर हैं। फायरिंग के बाद तुरंत गुरुग्राम पुलिस के बड़े अधिकारी वहां पहुंचे और जांच शुरू की। वारदात के समय घर में मौजूद रहने वालों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि उनके घर पर 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। इधर भाऊ गैंग ने एल्विश यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने ये जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा कि एल्विश यादव ने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद किए हैं। इसलिए उनके घर पर हमला किया गया है।