Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन! सुबह-सुबह एनकाउंटर, संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर शाहरुख पठान ढेर

Big news: Big action by UP police! Encounter in the early morning, sharp shooter Shahrukh Pathan of Sanjeev Jiva gang killed

मुजफ्फरनगर। यूपी से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर में सोमवार को सुबह-सुबह कुख्‍यात संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को एनकाउंटर में मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें गोली लगने के कारण शाहरुख पठान की मौत हो गई है। ये कामयाबी मेरठ एसटीएफ को मिली है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शाहरुख मुजफ्फरनगर छपार क्षेत्र में है, एसटीएफ ने घेराबंदी करते हुए उसे घेरा। मुठभेड़ के दौरान शाहरुख को गोली लग गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एनकाउंटर के दौरान शूटर शाहरुख के साथ मौजूद दूसरे बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस के द्वारा उनको पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि शाहरुख पठान यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खलापार इलाके का रहने वाला था। शाहरुख पठान ने साल 2015 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। वह 2016 में पुलिस कस्टडी से फरार भी हुआ था। शाहरुख पठान के ऊपर दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। खबरों के मुताबिक पठान पर मुजफ्फरनगर, संभल और हरिद्वार में हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। मेरठ एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में सोमवार को उसे मार गिराया। आपको बता दें कि इस गैंग के प्रमुख संजीव जीवा की करीब दो साल पहले लखनऊ में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।