Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP का कब्जा! NSUI को मिली एक सीट, गृहमंत्री शाह ने दी बधाई

 Big news: ABVP sweeps Delhi University Student Union elections! NSUI wins one seat, Home Minister Shah congratulates them.

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आज शुक्रवार को घोषित हो गए हैं। एबीवीपी ने इस बार तीन सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव का पद शामिल है। वहीं एनएसयूआई के राहुल झासला ने उपाध्यक्ष का पद जीता है। एबीवीपी के आर्यन मान को दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया प्रेसिडेंट चुना गया है। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। एनएसयूआई की जोसलिन पहले राउंड से पीछे रहीं और एबीवीपी के आर्यन मान 15 हजार वोटों से जीत गए। जोसलिन बुद्धिस्ट स्टड़ीज में ग्रेजुएशन की छात्रा हैं और आर्यन लाइब्रेरी साइंस में एमए कर रहे हैं। वहीं लेफ्टिस्ट गठबंधन एसएफआई-आइसा की ओर से लड़ रही अंजलि इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ विमन की से पढ़ाई कर रही हैं, जो तीसरे स्थान पर रही। उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें गोविंद तंवर, राहुल झांसला और सोहन कुमार थे। तीनों ही डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टड़ीज के छात्र हैं। उपाध्यक्ष पद एक ऐसा है, जहां एनएसयूआई के राहुल झांसला ने जीत दर्ज की है। एबीवीपी के गोविंद तीसरे स्थान पर रहे। 
गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की जीत पर बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई। यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी’’।