Big Breaking: उत्तराखण्ड में फिर गरजे योगी आदित्यनाथ! गढ़वाल और रुड़की में की जनसभा, पांचों सीटों पर जीत का दावा

Big Breaking: Yogi Adityanath roared again in Uttarakhand! Public meeting held in Garhwal and Roorkee, claim of victory on all five seats

देहरादून। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर उत्तराखण्ड में चुनावी माहौल गरमाया। श्रीनगर गढ़वाल के बाद वह रुड़की पहुंचे और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाकर पांचों सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया। श्रीनगर गढ़वाल में हुई चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे अपनी जन्म भूमि की लोकसभा सीट पर संवाद करने का मौका मिला है, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कहा कि उत्तराखण्ड के कण-कण में शंकर विराजमान है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल को देखकर मन खिन्न होता था। उनका एजेंडा स्वार्थ व देश के विघटन का था। कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि दोनों सीडीएस उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के दिए हैं। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। सीएम योगी ने कहा कि आज तीन चार ही जनपदों में नक्सलवाद है। तीसरे कार्यकाल में ये भी समाप्त हो जाएगा। कहा कि भाजपा ने विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने वाला संकल्प पत्र जारी किया है। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को उत्तराखंड से पांच कमल चाहिए।