उत्तराखण्डः कल रुद्रपुर में गरजेगा बंगाली समाज! गांधी पार्क में होगी विशाल जनसभा, पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट

Uttarakhand: Bengali community will roar in Rudrapur tomorrow! There will be a huge public meeting in Gandhi Park, police and administrative staff alert

रुद्रपुर। रुद्रपुर के गांधी पार्क में कल बंगाली समाज द्वारा विशाल जनसभा व रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी शामिल होने की संभावनाएं व्यक्त की जा है। कल शुक्रवार सुबह 11 बजे से बंगाली समाज के आयोजित होने वाली विशाल जनसभा व रैली को सफल बनाने के लिए आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समाज के वरिष्ठ लोगों ने बताया कि भाजपा के एक विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा बंगाली समाज के प्रति विधानसभा सत्र के दौरान दिये गये वक्तव्य के बाद से बंगाली समाज में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज अपनी दशकों पुरानी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखेगा। इस जनसभा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांगों के सन्दर्भ में ज्ञापन भी भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि रैली में जनपद उधमसिंहनगर के साथ ही प्रदेश के अन्य स्थानों में निवास कर रहे बंगाली समाज के हजारों लोग प्रतिभाग करेंगे। बंगाली समाज की रैली को देखते हुए पुलिस और प्रसाशन के अधिकारियों ने भी गाँधी पार्क का निरीक्षण किया और समाज के वरिष्ठ लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।