रुद्रपुर में राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का भव्य आगाज! रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां, नहीं पहुंचे सीएम धामी

Grand opening of State Level Olympic Games in Rudrapur! Colorful programs set the stage, CM Dhami did not reach

रुद्रपुर। रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य ओलंपिक खेलों का सांसद अजय भट्ट ने विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांध दिया।  सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है। आज खेलों में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी हैं। खेलों में प्रतिभाग करने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेलों से जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने आयोजन की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। 
इस मौके पर उत्तराखण्ड ओलंपिक महासंघ के सचिव डीके सिंह ने कहा कि रुद्रपुर में राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का आयोजन सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यहां श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि 20 से 17 सितंबर तक चलने वाले राज्य ओलंपिक खेलों में करीब 6000 खिलाड़ी और कोच प्रतिभाग कर रहे हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उनका दौरा रद्द हो गया, जिसके बाद सांसद अजय भट्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।