Big Breaking: पाकिस्तान में आतंकियों ने हाईजैक की ट्रेन! 120 से ज्यादा लोगों को बनाया बंधक, 6 सैनिकों की मौत

Big Breaking: Terrorists hijacked a train in Pakistan! More than 120 people were held hostage, 6 soldiers died

नई दिल्ली। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां आतंकियों ने एक ट्रेन हाईजैक करने का दावा किया है। बलूच लिबरेशन आर्मी नामक संगठन ने दावा किया है कि उसने बोलन में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है और 100 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया है। यही नहीं बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की गई तो वे सभी यात्रियों को मार डालेंगे। अभी तक कुल छह सैन्यकर्मी मारे जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में 120 यात्री सवार थे। खबरों के मुताबिक बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक्टिव-ड्यूटी कर्मी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे। बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रेन में मौजूद सैनिकों ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करने की कोशिश की तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीएलए की फिदायीन यूनिट, मजीद ब्रिगेड इस मिशन को लीड कर रही है, जिसमें फतेह स्क्वाड, एसटीओएस और खुफिया शाखा जिराब शामिल है।