Big Breaking: गर्मी के चलते बिगड़ी शाहरूख खान की तबीयत! अहमदाबाद के अस्पताल में कराए गए भर्ती, डॉक्टर बोले...
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान को अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। डिहाइड्रेशन और खासी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने शाहरुख खान को अंडर ऑब्जर्वेशन के लिए एडमिट किया है। जानकारी के मुताबिक आज बुधवार 22 मई की शाम 4 बजे के करीब एक्टर को अस्पताल लाया गया था। वह 26 मई को होने वाले केकेआर के मैच से पहले अहमदाबाद में ही थे और वहां के आईटीसी नर्मदा होटल में रुके थे। फिलहाल खबर है कि वह ठीक हैं। शाहरुख खान के फैन्स जहां अभी तक जीत का जश्न मना रहे थे। वहीं, उनकी खुशी पर ग्रहण लग गया। या यूं कहें किसी की नजर। क्योंकि 21 मई को एक्टर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल मैच 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी थी और क्वॉलिफायर राउंड में अपनी जगह बनाई थी। जिसके बाद हर कोई खूुशी से झूम रहा था। मगर एक्टर को गुजरात की गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई और वह बीमार पड़ गए। इस साल की गर्मी से हर कोई त्रस्त है। ऐसे में एक्टर भी बच नहीं सके। उन्हें लू लग गई। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां, उनका इलाज हुआ और उसके बाद डॉक्टर्स की निगरानी में रखे गए। अभी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। लेकिन वह डिस्चार्ज नहीं हुए हैं। शाहरुख खान क्वालिफायर 1 में अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने अहमदाबाद में थे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच हुआ था, जिसको देखने के लिए सुहाना खान, अबराम खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर पहुंचे थे।