Big Breaking: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज भी बवाल! 370 को लेकर विधायकों के बीच धक्का-मुक्की, मार्शल ने खुर्शीद शेख को निकाला बाहर

 Big Breaking: Ruckus in Jammu and Kashmir Assembly even today! Clash between MLAs over Article 370, Marshal throws Khurshid Sheikh out

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज भी जबरदस्त हंगामा होने की खबर सामने आई है। इस दौरान आर्टिकल 370 के मुद्दे पर खासी गहमा-गहमी हो गई। इस दौरान इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला। बता दें कि सदन में बीजेपी लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है। आज हंगामा शुरू होने के बाद पीडीपी के खिलाफ नारे लगाए गए। सत्र शुरू होते ही बीजेपी विधायक खड़े हो गए और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच आर्टिकल 370 की बहाली की मांग को लेकर बवाल हुआ। सदन में इस यह हंगामा 370 की बहाली से जुड़े दो प्रस्तावों को लेकर हो रहा है। खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूरे विवाद पर कहा कि 5 अगस्त 2019 को जो हुआ था, वो हमें मंजूर नहीं है। वो हमारे साथ बात चीत करके नहीं किया गया था। कुछ लोग कह रहे थे कि हम वो मुद्दा भूल गए। हम धोखा देने वाले लोग नहीं हैं, फर्क ये है कि हम कानून जानने वाले लोग है। हम जानते हैं, कैसे चीजें एसेंबली के जरिए लाई जाए। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते थे कि एसेंबली से ऐसी आवाज आए कि केंद्र सरकार हमसे बात करने के लिए मजबूर हो जाए। वो आवाज हमने उठाई, हमने प्रस्ताव पास करवाया। हम वो हासिल करके रहेंगे। हम चुनाव के लिए वादे नहीं करते। हम हवा में बात नहीं करते, हम जो वादे करते है उनको पूरा करते है। बता दें कि इससे पहले चौथे और तीसरे दिन के सत्र में भी बवाल देखने को मिला था। दरअसल, सत्ता में आई में नेशनल कॉन्फ्रेंस चाहती है कि वो 370 पर ज्यादा मुखर दिखे, लेकिन पीडीपी और सज्जाद लोन की पार्टी समेत अन्य दल भी इस मुद्दे पर क्रेडिट वॉर में पीछे नहीं दिखना चाहते हैं।