Big Breaking: केजरीवाल के ऐलान के बाद गरमाई सियासत! कल होगी आप विधायक दल की बैठक, नए सीएम के नाम पर लगेगी मुहर

Big Breaking: Politics heated up after Kejriwal's announcement! AAP legislative party meeting will be held tomorrow, name of new CM will be approved

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद सियासत गरमाई हुई है। इस बीच आज केजरीवाल के सरकारी आवास पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई गई। इस दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई। वहीं बैठक से पहले आप के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा केजरीवाल के आवास पर पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार 15 मार्च को 48 घंटे बाद सीएम की कुर्सी छोड़ने का ऐलान किया है। खबरों की मानें तो आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक कल 17 सितंबर को सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में नए मुख्यमंत्री ने नाम पर मुहर लगेगी। अरविंद केजरीवाल कल शाम 4ः30 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे। वह उन्हें अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। बता दें कि केजरीवाल ने कल ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे। उन्होंने कहा था​ कि जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर अपने वोट की मुहर नहीं लगाती वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।