Awaaz24x7-government

Big Breaking: मौलाना तौकीर रजा के ‘सामूहिक धर्मांतरण’ कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने दिखाई सख्ती! एसएसपी ने दी चेतावनी, शांति व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

Big Breaking: Police showed strictness regarding the 'mass conversion' program of Maulana Tauqeer Raza! SSP warned, playing with peace will not be tolerated

बरेली। मौलाना तौकीर रजा खान एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उनके द्वारा धर्म परिवर्तन और सामूहिक निकाह कार्यक्रम का ऐलान किया गया है। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। पुलिस ने साफ कह दिया है कि बिना अनुमति के इस प्रकार के किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने दिया जाएगा। अगर कोई जोर-जबरदस्ती करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। साफ चेतावनी दी गयी है कि किसी को भी शांति-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। दरअसल इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 21 जुलाई को बरेली के खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 11 बजे 5 जोड़ों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें इस्लाम धर्म कबूल कराने और सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन करने का ऐलान किया है। रजा के मुताबिक इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। इस मामले में बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि कल सिटी मजिस्ट्रेट को एक आवेदन दिया गया था और इसकी जांच स्थानीय पुलिस और एलआई (लोकल इंटेलिजेंस) द्वारा की जा रही है। जांच के बाद एक रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। बरेली पुलिस सभी स्थानीय लोगों को आश्वस्त करती है कि किसी को भी शहर और जिले की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर कोई ऐसा प्रयास करेगा तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। जिले में बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होने दिया जाएगा। मौलाना तौकीर रजा ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे 23 प्रार्थना पत्र हैं, जिनमें इस्लाम धर्म कबूल करने की इच्छा जताई है। इनमें 15 लड़कियां और 8 लड़के हैं। मौलाना ने कहा कि कई मुस्लिम युवतियां हिंदू धर्म अपना चुकी हैं, लेकिन किसी भी हिंदू संगठन ने इस पर विरोध नहीं जताया है। इसलिए हमारे इस कार्यक्रम पर भी कोई धार्मिक संगठन विरोध नहीं जताएगा।