Big Breaking: नीट-यूजी 2024 का रिजल्ट जारी! एनटीए ने सेंटर-सिटी वाइज अपलोड किए परिणाम, ऐसे करें चेक

Big Breaking: NEET-UG 2024 result released! NTA uploaded center-city wise results, check this way

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज एनटीए ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के लिए केन्द्रवार परिणाम घोषित कर दिए हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए के पास नीट-यूजी परिणाम 2024 है। परिणाम शहर, केंद्रवार जारी किया गया है। उम्मीदवार एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर परिणाम देख सकते हैं। नतीजे neet.ntaonline.in पर भी चेक किए जा सकते हैं। आज राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के केंद्रवार और शहरवार परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। यह परीक्षा कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के घेरे में है। नीट-यूजी के परिणाम पांच जून को घोषित किए गए थे, लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद इन्हें इस प्रारूप में प्रकाशित किया गया है। उच्चतम न्यायालय प्रश्नपत्र लीक सहित परीक्षा कराने में कथित अनियमितताओं के संबंध में कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।

न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि अभ्यर्थियों की पहचान उजागर नहीं करते हुए परिणाम घोषित किए जाएं। उसने कहा था कि वह यह पता लगाना चाहता है कि कथित विवादित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अन्य स्थानों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक अंक तो नहीं मिले हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी। नीट-यूजी परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें 14 विदेशी शहर भी शामिल हैं। इसमें 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।


ऐसे चेक करें परिणाम
1- सबसे पहले एनटीए नीट यूजी वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2- अब होम पेज पर उपलब्ध नीट शहर, केंद्र-वार परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
3- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को राज्य और केंद्र का चयन करना होगा।
4- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
5- अब रिजल्ट चेक करें।