Big Breaking: SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की लाइव गिरफ्तारी! बवाल के बाद इलाके में तनाव, पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट
नई दिल्ली। राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले टोंक के एसपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान नरेशन मीणा ने सरेंडर करने से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मीडिया के सामने ही नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। इधर नरेश मीणा की गिरफ्तारी से टोंक इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। खबरों के मुताबिक नरेश की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। बता दें कि बुधवार को टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को वोटिंग थी। इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़कांड के बाद टोंक में बवाल हो गया। राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के संघ ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं मीणा ने प्रशासन को चुनौती देते हुए गांव में धरना दिया। उन्होंने अपने समर्थकों से बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर समरावता गांव में एकत्र होने को कहा, ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके। जिसके बाद जब पुलिस नरेश मीणा को पकड़ने गई तो पुलिस पर हमला कर दिया गया। इसके बाद तनाव बढ़ता गया और उपद्रवियों ने बाइकों और कार में आग लगा दी। खबरों के मुताबिक इस बवाल में करीब 100 से ज्यादा दोपहिया और चारपहिया वाहन जला दिए गए। पथराव में पुलिस के 15 जवान घायल हुए हैं।