Awaaz24x7-government

Big Breking: शतरंज में भारत ने रचा इतिहास! 18 साल के डी गुकेश बने वर्ल्ड चैंपियन, चीन को हराकर अपने नाम किया खिताब

Big Breaking: India created history in chess! 18 year old D Gukesh became world champion, won the title by defeating China

नई दिल्ली। वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में भारत ने इतिहास रच दिया है। इसी के साथ भारत के शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। गुकेश डी ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश चीन के डिंग लिरेन को 14वीं और अंतिम बाजी में हराया और वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे। गुकेश इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद डी गुकेश ने कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से इस पल का सपना देख रहे थे और उन्हें खुशी है कि उनका यह सपना पूरा हुआ। इधर भारत की इस उपलब्धि पर तमाम हस्तियों ने खुशी जाहिर की है। एक पखवाड़े तक चले इस वर्ल्ड चेस टूर्नामेंट के दौरान गुकेश ने कमाल का खेल दिखाया और कई बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। अंत में 14वीं बाजी अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। चीन के लिरेन ने 2023 में रूस के इयान नेपोमनियाची के खिलाफ उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में जीत के साथ वर्ल्ड चैंपियन बने थे लेकिन इस बार गुकेश ने उनका सपना तोड़ दिया।