दुखदः पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन का निधन! अचानक हुए बेहोश और थम गई सांसें, उड़नपरी पर टूटा दुखों का पहाड़

Tragic: PT Usha's husband V Srinivasan passes away! He suddenly fainted and stopped breathing, leaving the flying fairy in grief.

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। श्रीनिवासन अपने घर थिक्कोडी पेरुमलपुरम में लगभग 1ः00 बजे गिर पड़े थे। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटी उषा से फोन पर बात कर शोक व्यक्त किया है। पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन 67 वर्ष के थे। वी. श्रीनिवासन का जन्म कुट्टिक्काड पोन्नानी के वेंगाली थारवाद में नारायणन और सरोजिनी के घर हुआ था। वे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में उप अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने 1991 में पीटी उषा से शादी की थी, जो उनकी दूर की रिश्तेदार भी थीं। श्रीनिवासन के अंतिम संस्कार की तैयारियां अभी तय नहीं हुई हैं। पीटी उषा के पति के इस तरह अचानक चले जाने से सभी को गहरा सदमा लगा है। पीटी उषा, जिन्हें उड़नपरी के नाम से जाना जाता है। वह भारतीय खेल इतिहास की सबसे प्रेरणादायक हस्तियों में से एक हैं। ऐसे में उनके निजी जीवन में आई यह क्षति न केवल उनके लिए, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी बेहद दुखद है। सोशल मीडिया पर खिलाड़ी, कोच, फैंस और आम लोग लगातार उन्हें हिम्मत और संबल देने के संदेश भेज रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्यसभा सांसद और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की प्रेसिडेंट पीटी उषा जी के पति श्री वी. श्रीनिवासन जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उषा जी और शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस मुश्किल समय में उन्हें शक्ति मिले, इसके लिए प्रार्थना।