Big Breaking: कैमिकल कंपनी में जबरदस्त धमाका! 4 लोगों की मौत, तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी गूंज

Big Breaking: Huge explosion in chemical company! 4 people died, echo heard up to three kilometers away

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां ठाणे जिले में डोंबिवली की एक केमिकल कंपनी में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके में अभी तक 30 लोगों के घायल होने की जानकारी है, जबकि 4 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक यह धमाका अनुदान कैमिकल कंपनी में गुरुवार दोपहर एक बजे के आसपास हुआ था। धमाके के बाद फैक्ट्री की पार्किंग में खड़े कई वाहन आग की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। धमाके के बाद लगी आग ने दो से तीन कंपनियों को अपनी चपेट में लिया है। इस आग ने गाड़ी के सर्विस सेंटर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग में दस से 12 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसा कंपनी का बॉयलर फटने की वजह से हुआ।