Awaaz24x7-government

काले खजाने का खुलासाः जंगल में खड़ी थी कार! तलाशी लेने पर हैरान रह गई आयकर विभाग की टीम, मिला 52 किलो सोना और 9 करोड़ रूपए कैश

Black treasure revealed: The car was parked in the forest! Income Tax Department team was surprised after searching, found 52 kg gold and Rs 9 crore cash

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है। हैरानी की बात ये है कि यह रकम जंगल में खड़ी एक कार से बरामद हुई है। इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश देख आयकर विभाग के अफसर भी दंग रह गए। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जानकारी के अनुसार यह छापेमारी भोपाल के पास स्थित मेंडोरी के जंगलों में एक कार पर की गई। इस दौरान कार से भारी मात्रा में सोना और नकदी मिली। भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सख्ती बरती जा रही है। इसी को लेकर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इनोवा कार से कुल 9.86 करोड़ रुपये कैश मिला है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। यह रेड दो दिनों से चल रही लोकायुक्त और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा थी। इससे पहले आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर में एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में सोना और नकदी देखकर आयकर विभाग के अफसर भी हैरान रह गए। अफसरों का कहना है कि मेंडोरी के जंगलों में जब्त की गई कार से 52 किलो सोने के अलावा लगभग 9 करोड़ रुपये नकद मिले हैं, जिन्हें विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।