Big Breaking: खतरें में डोनाल्ड ट्रंप! कन्वेंशन सेंटर के बाहर चाकू लहरा रहा था शख्स, देखते ही पुलिस ने मारी गोली

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। पिछले दिनों जहां उनपर फायरिंग की गयी थी, वहीं अब रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन सेंटर के बाहर एक शख्स को चाकू लहराता देखा गया। शख्स को चाकू लहराता देख पुलिस ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने उसे एके-47 के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इससे पहले डोमेक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान ही उन पर पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान हमला हुआ था। हालांकि उस हमले में एक गोली उनके कान को छूकर गई थी और थोड़े से इलाज के बाद वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे। खबरों के मुताबिक युवक की पोशाक देखकर सिक्योरिटी को उस पर शक हुआ। उसने स्की मास्क पहना हुआ था और साथ में एक बैग था। बैग की जांच करने पर उसके बैग से एके-47 राइफल और गोलियां मिली। मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के पास ही पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया है। दरअसल कन्वेंशन स्थल के आसपास गश्ती करते हुए पुलिस को एक संदिग्ध नजर आया, जिसके हाथ में चाकू था। पुलिस ने उससे चाकू फेंकने को कहा लेकिन बात को अनसुना करने के बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना का बॉडीकैम वीडियो भी जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स के हाथ में दो चाकू हैं और वह पुलिस की चेतावनी के बावजूद वहां मौजूद एक अन्य शख्स पर हमला करने की नीयत से आगे बढ़ता है लेकिन इस बीच पुलिस उसे कई गोली मार देती है।