बिग ब्रेकिंगः चीफ जस्टिस संजीव खन्ना का बड़ा फैसला! आपातकालीन मामलों की सुनवाई के लिए तय किए दिन
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आपातकालीन मामलों की सुनवाई के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए हैं। अब सुप्रीम कोर्ट की पीठों के पास रोस्टर में तय तिथियों के अलावा अन्य दिनों में नियमित मामलों की सुनवाई का विकल्प होगा। एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए सुप्रीम कोर्ट की पीठों के पास अब रोस्टर में तय तारीखों के अलावा अन्य दिनों मंगलवार, बुधवार और गुरुवार में आंशिक सुनवाई वाले नियमित और अत्यावश्यक मामलों को लेने का विकल्प होगा। खबरों के मुताबिक शीर्ष अदालत के एक सूत्र ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। हाल तक चली आ रही प्रथा के अनुसार, शीर्ष अदालत की पीठें नियमित मामलों की सुनवाई करती थीं, जिनमें मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को आंशिक सुनवाई वाले नियमित मामले भी शामिल थे, जिन्हें Non-Miscellaneous Days भी कहा जाता है। वहीं, सोमवार और शुक्रवार को, जिन्हें Miscellaneous Days भी कहा जाता है, पीठ नए मामलों की सुनवाई करती हैं और जो नोटिस जारी होने के बाद सामने आते हैं। सीजेआई संजीव खन्ना 11 नवंबर को पद ग्रहण करने के बाद नोटिस के बाद के मामलों की पेंडेंसी को कम करने के लिए, हाल ही में मामलों की प्रकृति में बदलाव लाए हैं, जिन्हें Non-Miscellaneous Days में सुनवाई के लिए लिया जाएगा। जिसके बाद से अब नोटिस के बाद मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ट्रांसफर पिटीशन और जमानत मामलों सहित विविध मामलों को लिस्ट किया जाएगा और अगले आदेश तक कोई भी नियमित सुनवाई का मामला बुधवार और गुरुवार को लिस्ट नहीं किया जाएगा।