बड़ी उपलब्धिः खटीमा की नेहा धामी इंडियन आर्मी में बनीं लेफ्टिनेंट! गांव में जश्न जैसा माहौल, हुआ भव्य स्वागत

Big Achievement: Khatima's Neha Dhami became Lieutenant in the Indian Army! Festive atmosphere in the village, grand welcome

खटीमा। खटीमा के ग्राम सड़ासड़िया निवासी नेहा धामी ने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनकर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बता दें कि नेहा धामी के पिता स्वयं सेना में कार्यरत रहे हैं। नेहा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय परिजनों खासतौर पर पिता को दिया है। नेहा के मुताबिक पिता से सीख लेकर ही उन्होंने सेना में जाने का मन बनाया था और कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर ये मुकाम हासिल किया। आज लेफ्टिनेंट नेहा धामी के गांव पहुंचने पर ग्राम वासियों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। लेफ्टिनेंट नेहा धामी ने बताया कि उनके पिता हीरा सिंह धामी द्वारा उनको हमेशा प्रोत्साहित किया गया। नेहा की इस उपलब्धि पर उनके दादाजी देव सिंह धामी, पिता हीरा सिंह धामी, माता ममता धामी, बहन नीलम धामी व भाई सुधीर धामी समेत शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने नेहा को शुभकामनाएं दी हैं।