उत्तराखण्ड में बड़ा हादसा! मसूरी में मैगी प्वाइंट के पास गहरी खाई में गिरा वाहन, नोएडा के दो पर्यटकों की मौत

Big accident in Uttarakhand! Vehicle fell into deep gorge near Maggi Point in Mussoorie, two tourists from Noida died

मसूरी। उत्तराखण्ड में आज शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में नोएडा से मसूरी घूमने आए दो पर्यटकों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि वाहन में छह पर्यटक सवार थे। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की। सुबह 112 से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वाहन में कुल छह लोग सवार थे। इनमें से तीन व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे। इन्हें मामूली चोटें आई थीं, लेकिन बाकी तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे।  तीन की हालत नाजुक बताई जा रही थी, जिनमें से दो ने दम तोड़ दिया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व फायर सर्विस के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए खाई में उतरकर एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया। दो शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतकों की पहचान अनिल कुमार पुत्र बालेराम, अजय पुत्र छत्रपाल के रूप में हुई है, जबकि गुल्लू पुत्र बालेराम, राजू पुत्र रविंद्र, मोनू पुत्र चरण सिंह, सुभाष पुत्र संजय निवासी घायल हैं।