उत्तराखंड में बड़ा हादसा: मंगल को हुआ अमंगल! कार खाई में गिरी, ट्रेनिंग से घर लौट रहे दो शिक्षकों की मौत

Big accident in Uttarakhand: Inauspicious happened on Tuesday! Car falls into ditch, two teachers returning home from training die

देवप्रयाग। उत्तराखंड में आज मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां देवप्रयाग में मुल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग पर एक कार 25 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में एक शिक्षक और एक शिक्षिका की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कार सवार एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। घायल शिक्षिका को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय भेजा गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि तीनों शिक्षक हिंडोलाखाल में चल रही मोबाइल एप्लीकेशन ट्रेनिंग से श्रीनगर लौट रहे थे। पलेठी डोब्ल्यो के निकट कार हनुमान चौक के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 25 मीटर नीचे जा गिरी। हिंडोलाखाल थाना के एसआई विक्रम शुक्ला ने बताया कि कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिसमें श्रीनगर निवासी अर्जुन सिंह रावत पुत्र विजय सिंह रावत, अनिता नेगी संतोष नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी डोब्ल्यों में कार्यरत थे। जबकि दुर्घटना में अनिता ममगांई अविनाश ममगांई निवासी श्रीनगर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।