बड़ा हादसाः अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़! सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीमें
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर दुखों का पहाड़ टूटा है। खबरों के मुताबिक उनकी नानी और मामा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। ये घटना चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर तब घटी जब दोनों स्कूटी से जा रहे थे और इस दौरान एक वाहन (ब्रेजा गाड़ी) ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हे गई। इस घटना के बाद टक्कर मारने वाले वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि मनु भाकर को दो दिन पहले ही 17 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया था। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से धूम मचा दी थी। पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता और फिर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में उन्होंने सरबजोत सिंह के मिलकर कांस्य पदक जीता था। इसके बाद वो ओलंपिक खेलों के एक सीजन में भारत के लिए दो पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं थीं।