Awaaz24x7-government

तमिलनाडु में एक और पुलिस अधिकारी की आत्महत्या! उप महानिरीक्षक ने खुद को मारी गोली 

Another police officer commits suicide in Tamil Nadu! Deputy Inspector General shot himself

तमिलनाडु के कोयंबटूर में उप महानिरीक्षक रैंक के एक वरिष्ठ अफसर ने आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उप महानिरीक्षक सी विजयकुमार ने अपने आवास पर आधिकारिक पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। साल 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी ने इसी साल जनवरी में उप निरीक्षक का पद संभाला था। 

तमिलनाडु के कोयंबटूर रेंज के सी‍न‍ियर आईपीएस अधिकारी डीआईजी सी विजयकुमार ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपनी सर्विस र‍िवाल्‍वर से खुद को गोली मार ली ज‍िससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आईपीएस अध‍िकारी ने खुद को गोली क्‍यों मारी, इसकी वजह अभी पता नहीं चल सकी है। व‍िजयकुमार 2009 बैच के सी‍नियर आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्य किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। आगे की जांच की जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक कोयंबटूर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सी विजयकुमार ने शुक्रवार सुबह रेस कोर्स स्थित अपने कैंप कार्यालय में सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है क‍ि व‍िजयकुमार सुबह टहलने के ल‍िए निकले और करीब 6.45 बजे अपने कैंप ऑफिस आए. उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से अपनी पिस्टल सौंपने को कहा और वह उसे लेकर कार्यालय से बाहर आ गए. उन्होंने सुबह करीब 6.50 बजे खुद को गोली मार ली। कैंप कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया जो तुंरत मौके पर पहुंचे।