Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में एक और बड़ा हादसाः नैनीताल के पास कैंचीधाम मार्ग पर खाई में गिरी स्कॉर्पियो! तीन महिलाओं की मौत, तस्वीरों में दिखा दर्दनाक मंजर

Another major accident in Uttarakhand: A Scorpio car plunges into a ditch on the Kainchi Dham road near Nainital! Three women die; photos show the tragic scene.

नैनीताल। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला नैनीताल जिले के कैंचीधाम से सामने आया है, यहां आज गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भवाली-कैंचीधाम मार्ग पर शिप्रा नदी के पास एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस के अनुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो, जो भवाली से कैंचीधाम की ओर जा रही थी, कैंचीधाम से लगभग एक किलोमीटर आगे शिप्रा नदी के पास खाई में गिर गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई। रेस्क्यू के दौरान वाहन में सवार कुल 9 लोग घायल अवस्था में पाए गए। सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) भवाली पहुंचाया गया। घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी के रूप में हुई है।

चिकित्सकों ने उपचार के दौरान तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया, जिनमें एक किशोरी भी शामिल है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर वाहन के अनियंत्रित होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मृतकों की पहचान गंगा देवी पत्नी भूप राम, बृजेश कुमारी पत्नी राहुल पटेल, निवासी इज्जतनगर बरेली और नैंसी गंगवार पुत्री जयपाल सिंह गंगवार निवासी पीलीभीत बरेली के रूप में हुई है। वहीं हादसे में ऋषि पटेल उर्फ यूवी पुत्र राहुल पटेल, स्वाति पत्नी भूप राम, अक्षय पुत्र ओमेंद्र सिंह, राहुल पटेल पुत्र भूप राम निवासी इज्जतनगर बरेली और करन उर्फ सोनू पुत्र जितेंद्र, ज्योति पत्नी करन निवासी गुजरात घायल हुए हैं।