पत्नी के प्रेमजाल में फंसा एक और पति! प्रेमी के साथ मिलकर कर दी बेरहमी से हत्या, शव नदी किनारे गड्ढे से बरामद

Another husband trapped in his wife's love trap! Brutally murdered her along with her lover, body recovered from a pit on the river bank

पूर्णिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के 10 से अधिक वार के निशान पाए गए हैं। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के इमली टोला की है। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। साथ ही मृतक की पत्नी रवीना खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के इमली टोला निवासी मोहम्मद मोजीम (35 वर्ष) के रूप में हुई है। उनके भाई मोहम्मद आशिक ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मोजीम अपने मित्र मोहम्मद मदरुल के साथ बाइक से पैन कार्ड बनवाने के लिए निकले थे। मदरुल ने ही फोन कर मोजीम को बाहर बुलाया था। रातभर घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे। मोजीम के बेटे मोहम्मद सोनू ने बताया कि जब उन्होंने अपनी मां रवीना खातून से पूछा तो वह टालमटोल करने लगीं और कहा कि वो रात में नहीं आए। शनिवार सुबह एक किसान त्रिमुहानी लीवरी पुल के पास खेत में पानी पटवन कर रहा था, तभी उसे खून के निशान नजर आए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मीरगंज थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की मदद से तलाशी अभियान चलाया। कुछ ही दूरी पर नदी किनारे एक गड्ढा खोदकर मोजीम का शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, मोजीम की हत्या धारदार हथियार से की गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग और पैसों के लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि मोजीम कुछ दिन पहले जमीन खरीदने के लिए मदरुल को एक लाख रुपये दिए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मदरुल और रवीना खातून के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसे लेकर घर में पहले भी कई बार विवाद हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, धमदाहा अंचल निरीक्षक कौशल कुमार और मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला रवीना खातून को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।