एक्शनः राम भक्तों से मारपीट का मामला! 13 उपद्रवी गिरफ्तार, गृहमंत्री ने पुलिस को दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

Action: Case of assault on Ram devotees! 13 miscreants arrested, Home Minister orders police to take strict action

मुंबई। बीते दिनों मुंबई के करीब मीरा रोड इलाके में उपद्रवियों ने भगवान राम के झंडे वाले वाहनों पर हमला किया था। आरोप है कि जिन गाड़ियों पर भगवान श्रीराम नाम के झंडे लगे हुए थे, उन गाड़ियों को निशाना बनाया गया और उनमें सवार लोगों से मारपीट भी की गई। मीरा रोड के नया नगर इलाके में आधी रात को हुई इस घटना से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने कम से कम 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकि आरोपियों की धरपकड़ जारी है। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। फडणवीस ने कहा कि मीरा भायंदर में नया नगर में जो कुछ हुआ, उसकी विस्तृत जानकारी मैंने अधिकारियों से ली। पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा और महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बता दें कि मीरा रोड पूर्व में रेलवे स्टेशन के करीब नया नगर इलाके में रविवार रात करीब 11 बजे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में हिंदू समुदाय के कुछ लोग रैली कर रहे थे और जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से उनकी बहस हो गई और फिर मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि कुछ उपद्रवियों ने राम भक्तों से मारपीट की गई और वाहनों में तोड़फोड़ की। इस हंगामे के कई वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ उपद्रवी ‘अल्लाहु अकबर’ और ‘तकबीर’ के नारे लगाते हुए वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे है। बीच सड़क राम भक्तों से मारपीट की जा रही है और धार्मिक झंडे को फाड़े जा रहे है। एक वीडियो में महिला के सिर से खून बहता भी दिख रहा है। हालांकि पुलिस के तत्काल एक्शन से स्थिति बिगड़ने से बच गयी। बताया जा रहा है कि इलाके में अब तनावपूर्ण शांति का माहौल है। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस भी सतर्क हो गई है।