उपलब्धिः शिक्षक रमेश बिष्ट को मिला प्रतिष्ठित ‘उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान’! राजधानी दून में हुए सम्मानित, बधाईयों का लगा तांता

Achievement: Teacher Ramesh Bisht received the prestigious 'Uttarakhand Vigyan Shiksha Prasar Samman'! Honored in the capital Doon, lots of congratulations poured in

नैनीताल। रामनगर स्थित विद्यालय रा. इ. का. ढिकुली में कार्यरत भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता रमेश सिंह बिष्ट को प्रतिष्ठित ‘उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान-2024 (Uttrakhand Vigyan Shiksha Prasar Samman-2024)' से सम्मानित किया गया। राजधानी देहरादून के आईडीटीसी परिसर में शनिवार को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, महानिदेशक  विद्यालयी शिक्षा झरना कामठान, प्रो. अनीता रावत ने उन्हें सम्मानित किया। रमेश सिंह बिष्ट भौतिक विज्ञान प्रवक्ता के साथ ही एक सक्रिय एनसीसी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें राज्य में शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक तथा उसके संरक्षण के लिए किए गए नवाचार के क्षेत्र में विशिष्ट समाजोपयोगी एवं अनुकरणीय कार्यों हेतु इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान राज्य से चयनित 9 शिक्षकों को ये सम्मान दिया गया।

रमेश सिंह बिष्ट विगत कई वर्षों से विभिन्न छात्र केंद्रित  पर्यावरण, स्वच्छता, जल संरक्षण की नवाचारी गतिविधियों में छात्रों के साथ मिलकर प्रतिभाग करते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्यों में विभिन्न पर्यावरण दिवस मनाना, जल संचय, जल संवर्धन, स्वच्छता एवं सफाई, पौधारोपण, पुनीत सागर अभियान, प्लास्टिक तथा नशा उन्मूलन अभियान, पौधों की सुरक्षा आदि प्रमुख कार्य हैं। इन कार्यों को विभिन्न गतिविधियों जागरूकता रैली, कार्यशालाओं, सेमिनार, पोस्टर मेकिंग, वॉल पेंटिंग, स्टोन पेंटिंग तथा छात्र अभिरुचि के अनुसार विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा जागरुक करते हैं। वह बच्चों को स्वंय जमीनी क्रियाकलापों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संचय, संवर्धन, जागरूकता तथा उनका क्रियान्वयन करते हैं।

शिक्षक रमेश सिंह बिष्ट विभिन्न सामाजिक संस्थाओं कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति रामनगर, वेस्ट वॉरियर समिति कॉर्बेट, बाल कल्याण समिति ढिकुली, स्वच्छ सुलभ संस्था में सक्रिय रूप से  प्रतिभाग करते हैं, तथा अपने विद्यार्थियों को इन संस्थाओं की गतिविधियों में प्रतिभाग कराते हैं। इन सब क्रियाकलापों का एक मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थियों के जीवन में इन आदतों को शामिल कर देश के लिए एक सभ्य, सुशिक्षित तथा संस्कारवान नागरिक का निर्माण करना। शिक्षक रमेश सिंह बिष्ट को स्वच्छता प्रेरक एवं सामुदायिक सहभागिता के लिए वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत जद्वारा सर्वश्रेष्ठ एएनओ के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आसाराम निराला, अध्यापक दिनेश रावत, सीबीएस कन्याल, प्रभात सक्सेना, हेम पांडे, अयूब अंसारी, मोहन सिंह, कुंदन लाल, रुचि आर्या समेत ललित मोहन छिमवाल, धीरेंद्र छिमवाल ने शिक्षक रमेश सिंह बिष्ट को शुभकामनाएं दी हैं।