लालकुआँ में मोटरसाइकिल सवार युवक की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत, चालक फरार
लालकुआँ। जनपद ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर से अपने घर लौट रहे 26 वर्षीय युवक साजिद पुत्र अबरार हुसैन की शुक्रवार देर शाम पन्तनगर थाना क्षेत्र के लालकुआँ–रूद्रपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक दिनेशपुर में काम कर अपने घर बंगाली कॉलोनी लालकुआँ लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, साजिद मोटरसाइकिल से लालकुआँ के राजीव नगर बंगाली कॉलोनी अपने घर जा रहा था। इसी दौरान पन्तनगर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने अचानक पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साजिद ट्रक के टायर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी राहगीरों ने पंतनगर पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और मोटरसाइकिल तथा मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। परिवार और पड़ोसियों का कहना है कि साजिद मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था। उसकी मौत से परिवार में गहरा शोक है। वहीं ग्रामीणों ने ट्रक चालकों को सतर्क रहने और सड़क पर तेज रफ्तार वाहन चलाने से बचने की चेतावनी दी है। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है और ट्रक चालक को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। ग्रामीण एवं स्थानीय लोग चाहते हैं कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा और यातायात संकेत लगाए जाएं। साजिद की दुखद मौत ने लालकुआँ और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा और सड़क नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।