दोस्ती में दरार ने ली जान: शराब के नशे में दोस्त ने ही दोस्त के सीने में उतारा चाकू! हत्याकांड से सनसनी
ऋषिकेश। मुनिकीरेती क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। शराब के नशे में धुत दो दोस्तों के बीच हुए विवाद ने इतनी भयावह रूप ले लिया कि एक ने अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना खाराश्रोत स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के पास हुई, जहां 28 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शीशम झाड़ी निवासी अजेंद्र कंडारी (28) शुक्रवार देर रात अपने दोस्त और पड़ोसी अक्षय ठाकुर के साथ शराब के ठेके के पास गया था। दोनों ने वहां साथ में शराब पी। पुलिस के अनुसार, नशे की हालत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में अक्षय ठाकुर ने पास में रखी ठेली से चाकू उठाया और अजेंद्र के सीने में ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना के बाद अजेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। लेकिन एम्स में डॉक्टरों ने जांच के बाद अजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन एम्स पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को सील कर मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अक्षय ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए दबिशें शुरू कर दी हैं।
वारदात की जानकारी मिलने के बाद नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शराब के ठेके के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। रावत ने कहा कि खाराश्रोत स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के कारण इस क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि इसी ठेके के पास बीते महीनों में चार बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से ठेका तत्काल बंद करने की मांग की। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि ठेके के आसपास बड़ी संख्या में ठेलियां और रेहड़ियां लगी रहती हैं, जहां लोग खुलेआम शराब पीते हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध और असामाजिक गतिविधियां इस शराब दुकान की वजह से बढ़ी हैं। मुनिकीरेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी अक्षय की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अजेंद्र को कबूतर पालने का शौक था और वह इलाके में एक शांत स्वभाव का युवक माना जाता था। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और चाकू की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि अजेंद्र के शरीर पर कितने चाकू के वार किए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि खाराश्रोत क्षेत्र में देर रात शराब पीने और झगड़ों की घटनाएं आम हो चुकी हैं। पुलिस ने कई बार चालान कार्रवाई की, लेकिन असामाजिक तत्वों पर इसका कोई असर नहीं दिखा। इस वारदात ने एक बार फिर क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऋषिकेश में इस निर्मम हत्या ने न केवल दोस्ती के रिश्ते को कलंकित किया है, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि नशा किस तरह इंसान को इंसानियत से दूर कर देता है।