यूपी के मिर्जापुर में दिल दहलाने वाला हादसा! रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से छह यात्रियों की मौत, मंजर देख सहम उठे लोग
मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में आज एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां चुनार जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर लाइन पार करते समय छह यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मृतकों के क्षत-विक्षत शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। सुबह लगभग सवा नौ बजे यह ट्रेन यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि सभी गंगा स्नान करने के लिए दक्षिणाचंल से आ रहे थे। घटना में शवों के चिथड़े उड़ गए। मौके पर शव देखकर लोगों का कलेजा दहल उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।