विधुत संविदा कर्मी के पुत्र की दर्दनाक मौत! परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव हाईवे पर रखकर किया हंगामा ,पुलिस ने समझा बुझाकर लौटाया।

जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना मंसूरपुर अंतर्गत जड़ोदा गांव के बाहर संविदा विधुत कर्मी के पुत्र की लाईन पर कार्य करने के दौरान आये करंट के चलते मोके पर ही दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है,

जहां गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रख जाम लगाने का प्रयास किया,

तो वहीं सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस,सीओ सहित एस डी एम सदर के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए और मुआवजे व् आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के आश्वासन के बाद ग्रामीण शव को लेकर अपने गांव को लौटे गए।



दरअसल मामला 

थाना मंसूरपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित जड़ोदा कट के पास का है जहां जड़ोदा निवासी विधुत संविदा कर्मी कय्यूम उर्फ़ नाजर अपने पुत्र जुबेर के साथ गुप्ता रिसोर्ट के पीछे शट डाउन लेकर विधुत लाइनों को ठीक कर रहा था ।


बताया जा रहा है की कय्यूम अपने पुत्र जुबेर को भी अपने साथ रखकर विधुत कार्य सिखा रहा था तथा हर समय अपने साथ ही रखता था ऊपर पोल पर जुबेर चढ़ा था जबकि उसका पिता नीचे था की अचानक विधुत लाइनों में करन्ट दौड़ गया और उसकी चपेट में आने से जुबेर की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।


यह नजारा देख आस पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मोके की और दौड़ पड़े तथा किसी तरह मृतक के शव को विधुत लाइनों से नीचे उतारा ।


उधर सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय पदाधिकारी अहसान अन्य ग्रामीणों के साथ मोके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना स्थानीय बिजली घर एंव पुलिस को भी दी मगर बिजली घर पर किसी ने भी फोन नही उठाया जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाईवे पर रख जाम लगाने का प्रयास किया और विधुत सप्लाई चालू करने वाले अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही एंव मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।


उधर घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ,सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह एंव एस डी एम सदर ने गुस्साए ग्रामीणों को जहां शांत किया वहीं कार्यवाही का भी आश्वासन दिया जिस पर ग्रामीणों अधिकारीयों की बात मानते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही व् उचित मुआवजे की बात पर शव को लेकर अपने गांव को लौट गए।।