ब्रेकिंग न्यूज़ - रिया और भाई शोविक की जमानत याचिका आज भी खारिज, जेल में रहेंगे दोनों

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की मुसीबतें टलती नज़र नहीं आ रही है। ड्रग्स केस में आज भी जमानत नहीं मिली। सभी 6 आरोपियों रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। रिया और उनका भाई शोविक फ़िलहाल जेल में ही रहेंगे।
इससे पहले भी रिया ने जमानत के लिए अर्जी दी थी तब भी कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। रिया 22 सितंबर तक भायखला जेल में ही रहेंगी।