ब्रेकिंग:तमिलनाडु के कुड्डालोर की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग 7 लोगो की हुई मौत 3 घायल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 7 लोगो की मौत हो गई, ये हादसा तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ,जहाँ जबर्दस्त विस्फोट होने के बाद आग लग गई,इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि 3 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी।

   शुक्रवार 4 सितंबर की सुबह अचानक कुड्डालोर इलाके की एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,फैक्ट्री के अंदर लेकिन कुछ और लोगो के फंसे होने की सूचना से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए।

आग की घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई,फैक्ट्री में पानी की बौछार की गई काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया ,इसके बाद घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, पुलिस के मुताबिक घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, पुलिस- प्रशासन फिलहाल बचाव अभियान चला रहा है।खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।