बिग ब्रेकिंग: बीजेपी विधायक महेश नेगी और पत्नी के खिलाफ मुकदमे के हुए आदेश

बीजेपी के द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की मुश्किलें अब और बढ़ गयी हैं।विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला की शिकायत पर एसीजेएम पंचम की कोर्ट ने विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म की और उनकी पत्नी रीता नेगी पर मामले को दबाने का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।कल देर रात नेहरू कालोनी थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आपको बता दें कि पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार के लिए उत्तराखंड हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां पीड़ित महिला की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गयी थी, मामले में अगली सुनवाई के लिए कोर्ट 14 अक्टूबर की तिथि नियत की है मामले के अनुसार विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता ने एफआईआर में कहा था कि द्वाराहाट में पीड़ित व उसके परिजन उनके पड़ोस में रहते हैं और वो अन्य लोगों की तरह अपनी समस्याएं लेकर अक्सर उनके घर आते रहते थे । पीड़िता का चालचलन ठीक नही होने के कारण उन्होंने उसे अपने घर आने पर रोक लगा दी थी। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि पीड़िता ने भागकर शादी की और उसका अपने पति के साथ कोर्ट में केस चल रहा है । विधायक की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि पीड़िता ने उन्हें फोन कर कहा था कि वो महेश के बच्चे की माँ है और उनकी 5 करोड़ रुपये की मांग नहीं मांगी गई तो महेश नेगी का राजनीतिक कैरियर ठप कर देंगी और परिवार को भी बदनाम कर देंगी,इसकी शिकायत भी विधायक की पत्नी ने नेहरू कालोनी थाने में एफआईआर दर्ज करवा कर की थी,लेकिन अब विधायक और उनकी पत्नी पर ही मुकदमा दर्ज हो गया है ।