पौड़ी - 119 सालों से चली आ रही रामलीला का मंचन इस साल नहीं किया जायेगा

पौड़ी में पिछले 119 सालों से चली आ रही रामलीला का मंचन इस साल नहीं किया जायेगा। ऐसा 119 सालों में पहली बार हुआ है जब रामलीला का मंचन न कराने का फैसला रामलीला मंचन कमेटी ने लिया हो जबकि हर साल रामलीला का मंचन होने से पूरा रामलीला मैदान ही दर्शको की भीड से खचाखच भरा रहता था जिसमें रामलला सीता मइया और अन्य सभी पात्रों के मनमोहन प्रस्तुति ही दर्शको को रामलीला मैदान खींच लाती थी लेकिन इस साल कोरोना के बढते प्रकोप के कारण रामलीला को स्थगित करना ही रामलीला मंचन कमेटी ने उचित समझा है रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से इस फैसले को लिया है और उम्मीद जताई है कि रामलला इस महामारी से जल्द ही संसार को निजात दिलायेंगे, हालांकि इस बीच रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उमाचरण बढथ्वाल ने बताया कि नवरात्रि के शुरूवाती दिन से रामलीला मैदान में एक घंटे के आरती करवाई जायेगी जिसमें भी सीमित सदस्य ही इस आरती को शामिल हो पायेंगे।