नैनीताल: सभासद गजाला कमाल और हिलदारी की टीम द्वारा टॉप 42 लोगों के घरों में लगाये गए 5 स्टार

सूखाताल वार्ड 7 की सभासद गजाला कमाल ने सूखाताल बस्ती और मेट्रोपोल रॉयल हॉटेल के लोगों को 5 स्टार देकर सम्मानित किया। सभासद गजाला कमाल द्वारा टॉप 42 लोगों के घर पर ये 5 स्टार स्टिकर लगाकर उन्हें सन्मानित किया। इस अवसर पर गजाला कमाल और हिलदारी की टीम ने लोंगो का धन्यवाद किया और आगे भी इसी तरह डोर टू डोर के सफाई मित्रों को कूड़ा अलग अलग देने के लिए गुजारिश की। सभासद ने डोर टू डोर और नगरपालिका का धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले समय में इस तरह काम चलता रहा तो नगर का हर एक वॉर्ड नगरपालिका के आय का केंद्र बन सकता है। नेसले इंडिया द्वारा समर्थन प्राप्त हिलदारी अभियान सूखाताल में लोंगो को 4 प्रकार के कूड़े के बारे में जागरूकता लाने हेतु डोर टू डोर और नगर पालिका परिषद के साथ मिलकर जनवरी 2020 से काम कर रहा है ।