नैनीताल में आम आदमी पार्टी ने चलाया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

कोरोना काल में जहां लोग आर्थिक रुप से प्रभावित हुये हैं, वहीं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी हुये हैं, लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को अपना कर्तव्य मानते हुये आम आदमी पार्टी ने लोगों के ऑक्सीजन लेवल और पल्स रेट जांचने के लिए पूरे देश में अभियान चला रखा है।

 

इसी क्रम में नैनीताल में भी अभियान को आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता ज़ोर -शोर से चला रहे हैं ,जिसके संबंध में नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने कहा कि आप के ऑक्सी मित्र कोविड नियमों का भली -भांति पालन करते हुये अभियान चला रहे हैं, प्रत्येक जाँच करने से पहले हर व्यक्ति के हाथों को सेनिटाइज़ किया जाता है, उसके बाद ही ऑक्सीजन लेवल व पल्स रेट जाँच की जाती है, इसमें किसी भी  प्रकार का कोई ख़तरा नहीं है ।




टीम का प्रत्येक सदस्य नियमों का पालन करते हुये अभियान को सफ़ल बनाने में मेहनत कर रहा है, मंगलवार को भी टीमों ने नगर व आसपास के क्षेत्र में कार्य किया, जिसमें पहली टीम ने शेरवुड / राजभवन क्षेत्र में सुनील कुमार के द्वारा लगभग 30-40 लोगों का ऑक्सीजन लेवल चैक किया गया जिनमें अधिकतर लोगों की ऑक्सीजन मात्रा ठीक पायी गयी, जिस किसी व्यक्ति की सामान्य दर से अधिक अथवा कम पायी गयी, इस पर टीम द्वारा उन्हें चिकित्सा परामर्श की सलाह दी गयी।


दूसरी टीम ने हरि नगर / कृष्णापुर क्षेत्र में शान अख्तर, साहिल, भूप राम, हरीश सिंह बिष्ट ने ऑक्सी मित्र की भूमिका निभाते हुये 40-50 लोगों का ऑक्सीजन लेवल व पल्स रेट चैक किया, इसी प्रकार तीसरी टीम ने नैना देवी वार्ड /अयारपाटा वार्ड में सतनाम सिंह ने 40-50 लोगों का ऑक्सीजन लेवल चैक किया, चौथी टीम ने सूखाताल वार्ड क्षेत्र में  मोहन चंद्र उपाध्याय ने कई लोगों का ऑक्सीजन लेवल चैक कर स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी, सातवीं टीम ने नारायण नगर वार्ड में राम नारायण ने 20-30 लोगों का, आठवीं टीम के शेर का डांडा क्षेत्र में सूरज कुमार ने 20-30 लोगों का, नौवीं टीम मल्लीताल बाज़ार वार्ड क्षेत्र में विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, विनोद कुमार, किशन लाल, देवेंद्र कुमार, ऋतिक कुमार, नवीन चंद्र उप्रेती, आबिद हुसैन, रमेश काला, कैसर आलम सिद्दीकी तथा विजय साह ने 20-40 लोगों का, टीम नंबर दस ने नैनीताल क्लब वार्ड क्षेत्र में सुरेंद्र चौधरी व महेश चंद्र आर्या ने 30-40 लोगों के, तेरहवी टीम के बेतालघाट क्षेत्र में गोधन सिंह ने 30 तथा टीम नंबर चौदहवीं टीम के रॉयल होटल कंपाउंड क्षेत्र में नईम अहमद (निम्मो ) ने  ज़िम्मेदारी निभाते हुये लगभग 30-40 लोगों का ऑक्सीजन लेवल व पल्स रेट चैक किया ।




कई लोगों का ऑक्सीजन लेवल व पल्स रेट चैक कर उन्हें स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी। 

ऑक्सी मित्रों द्वारा अभियान में अच्छा कार्य करने के लिए संयोजक व संरक्षक श्रीकांत घिल्डियाल ने,  नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने, सह - प्रभारी डीएस नेगी,

नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने,  पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल, नईम अहमद व मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन ने बधाई दी व हर्ष व्यक्त किया।