नैनीताल:ना कमल ना हाथ पर रहा भरोसा दर्जनों लोगों ने सदस्यता लेकर अब आप पर किया भरोसा

उत्तराखंड की राजनीति में अब तीसरे बड़े विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी सीधे टक्कर देने मैदान में उतरने वाली है इसके लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है ,और लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में जुट गई है।आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित करने आज भी आम आदमी पार्टी मौसम खराब होने के बावजूद अपनी पार्टी के विस्तार कार्यक्रम में जुटी दिखाई दी।राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया,तभी से पूरे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ में एक जोश आ गया है इसी क्रम में कांग्रेस के मो. बुरहान उर्फ़ शान अख्तर ने साहिल व आपने साथियों के साथ मिलकर अपने क्षेत्र में आम आदमी का परचम लहरा दिया उन्होंने भारी संख्या में अपने क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को फूल माला पहनाकर केंद्रीय कुमाऊँ प्रभारी जीतेन्द्र फुलारा, कुमाऊँ संगठन मंत्री अमित जोशी व नैनीताल ज़ोनल प्रभारी सुरेंद्र सिंह हल्सी द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता प्रदान कराई गयी, जिसमें नैनीताल के हरिनगर, कृष्णापुर, वीर भट्टी क्षेत्रों से दर्जनों महिलाओं ने आप का दामन थाम लिया जिसमें मातृशक्ति के रुप में सुमन आर्या, शशि सागर, बसंती देवी, हंसी देवी, रीना देवी, आनंदी साह, जानकी देवी,  गंगा देवी, शोभा देवी तथा युवा वर्ग से प्रशांत, अमन,  पवन, साहिल,  देवेंद्र, भूप आर्या, गोपाल राम आर्या, अक्षय सेलवाल, बसंत राम, पीयूष चंद्र को विधानसभा प्रभारी द्वारा सदस्यता दिलाई गयी, 

सदस्यता ग्रहण सभा में कार्यकर्ताओं व नए सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कुमाऊं प्रभारी जितेंद्र फुलारा ने कहा कि हम जो विकास दिल्ली में देख रहें हैं वहीं विकास, बिजली,  पानी,  स्वास्थ्य सुविधाये, अच्छी शिक्षा अपने बच्चों को यही उत्तराखंड में क्यों न दिलाये, सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के पास बहुत पैसा है वो अपना इलाज कराने दिल्ली, मुंबई जा सकते हैं लेकिन आम आदमी मजबूर है, उसका बेहतर उपचार आम आदमी की सरकार में बने अच्छे अस्पतालो में ही मिलेगा  

कुमाऊँ संगठन मंत्री अमित जोशी ने बीजेपी - कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि राज्य बने 20 साल हो गये, हम राज्य आंदोलनकारियो का सपना आज तक पूरा नहीं हुआ, दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने एक एक करके उत्तराखंड की मासूम जनता का शोषण किया है,  सिर्फ़ आम आदमी ही आम आदमी के हितों की रक्षक है, श्री जोशी की बात का समर्थन करते हुये नैनीताल ज़ोनल प्रभारी सुरेंद्र हल्सी ने भी आम आदमी पार्टी की नीतियों से नए सदस्यों को अवगत कराया, देवेंद्र आर्य, महेश चंद्र आर्या, नवीन चंद्र उप्रेती, नगर उपाध्यक्ष भवाली बब्लू,  सूरज कुमार,  राजेंद्र, विनोद कुमार व शान अख्तर ने भी आम आदमी पार्टी की आगामी नीतियों से अवगत कराया तथा नए सदस्यो का स्वागत व अभिनन्दन किया

अंत में सभा के अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने जोशीला भाषण देकर नये कार्यकर्त्ताओ में एक उत्साह का संचार किया, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये दुम्का ने कहा कि जहाँ आज भाजपा सरकार बिजली, पानी,  अस्पतालो, स्कूलों के खर्चो से जनता की कमर तोड़ रही है, वहीं  प्रदेश में आम आदमी की सरकार आने के बाद आम आदमी को बिजली, पानी मुफ़्त मिलेगा, अच्छे अस्पताल,  मोहल्ला क्लिनिक, स्कूलों में अच्छी शिक्षा मिलेगी और हमारी मातृशक्ति को आने जाने में रोडवेज का किराया नहीं देना पड़ेगा, इसलिये आम आदमी के विकास को आगे बढ़ाना है या नेताओं का ही विकास करना है ये तय करना आपके हाथ में है। 

सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार ने किया।

इस अवसर पर कुमाऊँ संगठन मंत्री अमित जोशी, कुमाऊँ प्रभारी जितेंद्र फुलारा, नैनीताल ज़ोनल प्रभारी सुरेंद्र हल्सी, 

प्रदीप दुम्का नैनीताल विधानसभा प्रभारी नगर अध्यक्ष शाकिर अली, भवाली नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, नैनीताल विधानसभा मीडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन, जुझारू व कर्मठ कार्यकर्त्ता व नगर मंत्री विजय साह, नवीन उप्रेती, कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र चंद्र आर्या, मो. बुरहान उर्फ़ शान अख्तर, किशन लाल, विद्या देवी, विमला देवी, संजय कुमार, उमेश चंद्र तिवारी, गणेश चंद्र कांडपाल, कमल दुर्गापाल,  भूप राम, निर्मल जोशी,  कमल आर्या, पवन पांडे, राम प्रसाद आर्या,  के आर आर्या, गोपाल राम, शाह नवाज़, मोहन राम आर्या आदि लोग उपस्थित रहे।