नैनीताल: जिलाधिकारी सविन बंसल ने भूगर्भ वैज्ञानिकों के साथ टिफिन टॉप का किया मुआयना दिए ज़रूरी निर्देश

जिलाधिकारी सविन बंसल और भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने टिफिन टॉप की पहाड़ी में हो रहे भूस्खलन क्षेत्र का मौका मुआयना किया।जिलाधिकारी ने कहा टिफिन टॉप क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन से क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार का कोई खतरा नही है पहाड़ी से कुछ बोल्डर गिरे है। पहाड़ी के आसपास जो दरारे आयी है उसके लिए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर और भूगर्भ वैज्ञानिक की टीम अध्ययन कर प्रशासन को रिपोर्ट देगी। जिसके उपरांत ट्रीटमेंट किया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों भारी बारिस के बाद पहाड़ी में हो रहे भूस्खलन के कारण वहां स्थित डोरोथी सीट ( चबूतरे ) के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है । डोरोथी सीट अब केवल एक बोल्डर तहसील और sorang Triprocamere पर टिकी हुई है ।