नैनीताल: गलवांन घाटी में शहीद हुए स्क्वार्डन लीडर और सैनिकों को तिब्बती समुदाय के लोगो ने दीये और मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि

आज नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोगों ने 30 अगस्त को LAC में पैट्रॉलिंग के दोरान स्क्वाॅडर लीडर न्यीमा तेन्ज़िन् के शहीद होने तथा गलवाँन घाटी में शहीद हुए सभी सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।तिब्बती मार्किट स्थित तिब्बती शहीद स्मारक में दीए व मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन भी धारण किया,साथ ही शहीदों की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ का आयोजन भी किया गया। तिब्बती समुदाय के लोगों का कहना है कि भगवान इस दुख की घड़ी को सहने के लिए उनके परिवार को हिम्मत दे और वे जल्द से जल्द इस धरती पर पुनर्जन्म लेकर वापस आए।