नैनीताल कोरोना ब्रेकिंग: लोनिवि के अधिशाषी अभियंता पूर्व सांसद होटल स्वामी के परिवार सहित फेमस शूज शॉप के स्वामी में हुई कोरोना की पुष्टि

उत्तराखंड में कोरोना मीटर हर रोज़ ऊपर चढ़ रहा है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की भी स्थिति चिंताजनक हो गयी है।सरोवर नगरी नैनीताल में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेज़ी से इजाफा हो रहा है,आज शहर में 13 लोगो मे कोरोना की पुष्टि हुई है।इन 13 लोगो मे पूर्व सासंद,मॉल रोड तल्लीताल के जाने माने होटल स्वामी सहित उनका परिवार जिसमे उनकी पत्नी,3 वर्षीय बच्चा, और होटल स्वामी की माता शामिल है।इन्हें जोखिया स्थित स्टर्लिंग रोजोर्ट में बने आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है।वही लोनिवि के एक अधिशासी अभियंता, दो महिलाओं,और बड़ा बाजार मल्लीताल में फेमस शू शॉप के स्वामी की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं ,वो फ़िलहाल दिल्ली मैक्स में हैं।कोरोना संक्रमण के मामलों में सरोवर नगरी नैनीताल भी अब खतरे की जद में आ चुकी है छोटे से इस शहर में इसी तरह अगर कोरोना के मामलों में इजाफा होता रहा तो स्थिति बेहद खतरनाक साबित हो सकती है क्योंकि यहां सोशल डिस्टनसिंग को बरकरार रखना बेहद मुश्किल हो रहा है।कोरोना का सामुदायिक प्रसार तेज़ी से फैलने के आसार अब नज़र आने लगे हैं ।