नैनीताल: केंद्र सरकार ने सेवायोजन कार्यालयों में बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति पर नैनीताल सहित उत्तराखंड के कई जिलों को अनदेखा कर युवाओं को किया निराश

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पिछले 7 महीनों से रोजगार पर बुरा असर पड़ा है। कई लोगो को नौकरी से निकाल दिया गया कई लोगो को नौकरी छोड़ कर वापस अपने गावो को लौटना पड़ा। बेरोजगारी की इस सबसे बड़ी मार को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से देश के कई सेवायोजन कार्यालयों में यंग प्रोफेशनलों की नियुक्ति की गई। इस योजना के तहत ऐसे युवा इसमें काम करेंगे जो बेरोजगार हो गए थे, उनकी काबलियत के अनुसार रोजगार दिया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड के भी कुछ जिलों को इस योजना के लिए चुना गया लेकिन केंद्र सरकार ने नैनीताल जिले को अनदेखा कर यहां के बेरोजगार युवाओं को निराश कर दिया। केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और देहरादून जिलो को ही चुना गया है। उत्तराखंड में कुल 13 जिले हैं जिनमे से केंद्र सरकार की ओर से सिर्फ 3 जिलों को चुनना सरकार का उत्तराखंड के लिए उदासीन रवैया दिखाता है।