दुखद कारोबार में छाई आर्थिक मंदी ने ली युवक की जान

देश में छाई आर्थिक मंदी का असर सीधे कई व्यवसायों पर पड़ा है,जिससे देश में कई क्षेत्रों में नौकरियों पर संकट आ गया है।देश में छाई यह आर्थिक मंदी अब नौकरियों के साथ ही जान भी लेने लगी है,नैनीताल के मल्लीताल पॉपुलर कंपाउंड क्षेत्र में जौहरी का काम करने वाले 38 वर्षीय मोहित ने कारोबार में छाई मंदी के कारण मौत को गले लगा लिया।प्रथम दृष्टतया युवक द्वारा मृत्यु को असमय गले लगाने का कारण ब्याज पर लिए गए कर्ज व सोने के कारोबार में आई गिरावट माना जा रहा है।बाजार में छाई मंदी के कारण सोने के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है,जिससे सोने के खरीदारों में भी कमी आई है,और इसका सीधा असर सोना कारोबारियों पर भी पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहित वर्मा (38) पुत्र राम अवतार वर्मा का शव बुधवार को घर के पास ही केएमवीएन द्वारा संचालित अप्पू घर के बंपिग कार यार्ड में दुपट्टे से लटका हुआ मिला सूचना मिलने पर ही मल्लीताल के थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह एसएसआई भुवन चंद्र मासीवाल व एसआई दीपक बिष्ट मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मृतक अपने पीछे पत्नी आरती,10 वर्ष का पुत्र शौर्य वह 3 वर्ष की बेटी तृषा को छोड़ गए हैं।