कोविड-19 के दौरान नर्सों ने दी आंदोलन की चेतावनी,स्वास्थ्य विभाग की हालत हुई खराब

प्रदेश में कोविड-19 के दौरान नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।इसके मद्देनजर आज स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती के साथ नर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बातचीत हुई,जिसमें तमाम मांगों को नर्सों ने रखा,लेकिन काफी देर तक चली इस वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकल पाया।कोविड-19 के इस दौर में भी स्वास्थ्य कर्मियों के आंदोलन की चेतावनी कम नहीं हुई है।हाल ही में चिकित्सकों ने सरकार के सामने अपनी मांगे रखकर आंदोलन करने की चेतावनी दी तो अब नर्सों ने भी अपनी मांगे पूरी ना होने पर सामूहिक अवकाश का अल्टीमेटम सरकार को दे दिया है। इसी के मद्देनजर आज स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती और एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई,वार्ता के दौरान नर्सों ने अपनी तमाम मांगों को महानिदेशक के सामने रखा।हालांकि काफी देर तक चली इस बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया।एसोसिएशन की अध्यक्ष मीनाक्षी ज़ख्मोला ने कहा कि महानिदेशक को उन्होंने अपनी सभी मांगे बता दी है,लेकिन इसपर शासन से निर्णय होना है ऐसे में जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन को स्थगित नहीं किया जाएगा।उधर स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कोविड-19 के दौरान जनहित को देखते हुए ही निर्णय लेने की सलाह दी।